मुख्यमंत्री श्री भजनलाल के चित्तौड़गढ़ दौरे की तैयारी शुरू।
कलेक्टर-एसपी ने भूमिपूजन स्थल का लिया जायजा, सुरक्षा व व्यवस्थाओं के दिये निर्देश।
जिंक में फर्टिलाइजर प्लांट के भूमिपूजन का कार्यक्रम।
चित्तौड़गढ़, 10 दिसम्बर। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 12 दिसम्बर को चित्तौड़गढ़ जिले में हिंदुस्तान जिंक में फर्टीलाइजर प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। इस दौरे की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री आलोक रंजन और एसपी श्री मनीष त्रिपाठी ने बुधवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उनके साथ जिला प्रशासन, पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक गतिविधियों तेज हो गई हैं। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पार्किंग, मंच निर्माण और आम लोगों की सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गंगरार थाना क्षेत्र के हिंदुस्तान जिंक में नए संयंत्र फर्टिलाइजर प्लांट का 12 दिसम्बर को होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल के आगमन से पूर्व कार्यक्रम स्थल, हेलिपैड, रूट लाइनिंग आदि स्थलों का जिला कलेक्टर श्री आलोक रंजन व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बुधवार को बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह, एसडीएम गंगरार, डीएसपी गंगरार, डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़, एसएचओ गंगरार, चंदेरिया आदि उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, आगमन और प्रस्थान मार्गो, वीआईपी गैलेरी, हेलिपैड, आमजन की उपस्थिति से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर सतर्क निगाह रखी जाये।
हेलीपैड का निरीक्षण: सुरक्षा और प्रोटोकॉल पर विशेष जोर-
कलेक्टर-एसपी ने हेलीपैड क्षेत्र का भी निरीक्षण किया, उन्होंने पुलिस और प्रोटोकॉल टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा पर चर्चा की। हेलीपैड के आसपास की बैरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण योजना और वीआईपी मूवमेंट रूट की जांच की गई।
उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस टीम को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था कहीं भी ढीली न पड़े, सभी प्रवेश-द्वारों पर प्रशिक्षित पुलिस बल तैनात हो. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी कार्यक्रम स्थल पर स्टैंडबाय रहने को कहा गया. एसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन और वापसी के दौरान ट्रैफिक पूरी तरह नियंत्रित रहना चाहिए. इसके लिए पुलिस विभाग ने यातायात योजना तैयार की है।
