विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने चातुर्मास कर रहे जैन गुरु से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की
1 min read

विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने चातुर्मास कर रहे जैन गुरु से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की

चित्तौड़गढ़10 अगस्त। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने रविवार को दिवाकर स्वाध्याय भवन में चातुर्मास कर रहे छोटे दिवाकर के नाम से विख्यात पूज्य गुरूदेव धर्म मूनि जी महाराज के श्रीचरणो में दण्डवत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विधायक आक्या ने धर्म मूनि जी महाराज से क्षेत्र में सुख, समृद्धी व खुशहाली की कामना करते हुए कहा की उनके द्वारा प्रदत्त दिव्य उपदेश और मार्गदर्शन से मन को अलौकिक शांति और आत्मिक उर्जा की अनुभुति होती है। आपका उपदेश आत्मा को सकारात्मकता और आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाने वाला एक अनमोल अवसर प्रदान करने के साथ नवीन प्रेरणा देता है।
विधायक आक्या ने रविवार को ही ब्रह्म कुमारी भवन में बहनो से राखी बंधवाई तत्पश्चात अरिहंत भवन मे विहार कर रहे शासन दिपिका विद्यावती महाराज व बिड़ला हाॅस्पिटल के समीप स्थित सुदर्भ जैन स्थानक में विहार कर रहे साध्वी सुमित्रा श्रीजी व प्रतिभा श्रीजी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर इंद्रमल सेठिया, भरत जागेटिया, अनिल ईनाणी, भोलाराम प्रजापत, शैलेन्द्र झंवर, नवीन पटवारी, सुदर्शन रामपुरिया, प्रदीप बोहरा, पिंटु मोदी, रवि विराणी, बलवंत बाघमार सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालुगण उपस्थित थे।