नवीन न्यायालय परिसर में 100 अतिरिक्त चेम्बर निर्माण की मांग
1 min read

नवीन न्यायालय परिसर में 100 अतिरिक्त चेम्बर निर्माण की मांग

चित्तौड़गढ़, जिला अभिभाषक संस्थान द्वारा 100 से अधिक चैंबर अतिरिक्त निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।सचिव नरेन्द्र योगी ने बताया कि मंगलवार को नवीन न्यायालय परिसर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश चित्तौड़गढ़ के माध्यम से न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर (निरीक्षक, न्यायाधिपति, न्याय क्षेत्र चित्तौड़गढ़) के नाम ज्ञापन प्रेषित कर नवीन न्यायालय परिसर में 100 नए चेम्बर की निर्माण स्वीकृति जारी करवाते हुए निर्माण कराये जाने की मांग की।

इस दौरान अध्यक्ष एसपी सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनुराग दाधिच, सचिव नरेन्द्र योगी, सहसचिव हिमांशु कीर, कोषाध्यक्ष संदीप सेठिया, पुस्तकालय अध्यक्ष शुभम सुखवाल, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रसिंह मेड़तिया, सावन श्रीमाली, प्रदीप काबरा, ओमप्रकाश शर्मा, शैलेन्द्रसिंह राव, रतनलाल कुमावत, अनिल सेन, रमेशचन्द्र दशोरा, अजयविक्रम सिंह राठौड़, प्रेमसिंह पंवार, धर्मेन्द्र जैन, ललित लड्ढा, कृष्ण गोपाल झंवर, सत्यनारायण राव, चांदमल गर्ग, कर्मराज प्रजापत, ललित झंवर, भेरूलाल, राधेश्याम, लक्की मीणा, राधेश्याम तेली, योगेश दशोरा, राधेश्याम खटीक, रत्नेश कुमार बोहरा, मोहम्मद रईस शेख सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *