एडवोकेट स्व. श्री कन्हैयालाल श्रीमाली चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान मे सम्मान समारोह का आयोजन
एडवोकेट स्व. श्री कन्हैयालाल श्रीमाली चेरीटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एंव जिला अभिभाषक संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सावन श्रीमाली ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायायल के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर खेलकुद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें संस्थान के अधिवक्ताओ द्वारा प्रतिभागीयो के रूप मे भाग लिया गया, जिनमें से राज्य स्तरीय मैराथन दौड एंव 100 मीटर दौड में प्रथम विजेता अधिवक्ता पूजा मेनारिया, एकल बेडमिंटन में उप विजेता अधिवक्ता आदित्य राज चैधरी, इसी क्रम मे उदयपुर संभागीय स्तर पर बेड मिंटन डबल में विजेता रहे अ अधिवक्ता अमित दशोरा, केरम में अधिवक्ता कालु लाल स्वर्णकार, 100 मीटर दौड में अधिवक्ता गोपाल न्याती एंव न्यायिक कर्मचारी विनोद पाणखानिया साइकिलिंग में विजेता रहे। उक्त विजेताओं का ट्रस्ट द्वारा जिला अभिभाषक संस्थान के अध्यक्ष शंकर पुरी गोस्वामी एवं सचिव भगवतीलाल मेनारिया की गौरवमयी उपस्थिति मे एडवोकेट स्व. श्री कन्हैयालाल श्रीमाली ई लाईब्रेरी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सभी विजेता एंव उपविजाताओं को उपरना ओडाकर एंव मुंह मीठा कराकर बधाई एंव शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान के पूर्व सचिव अजय विक्रम बादल ने किया एंव प्रतिभागीयो के सम्मान मे उद्बोधन वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश जी पितलिया ने देकर अधिवक्ताओ के लिये खेलकुद प्रतियोगीताओ के लिये अलग से मद कायम कर प्रोत्साहान देने का कहा गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश न्याती, ईनायत अली, राजेश पुरी गोस्वामी, प्रदीप गहलोत, एस.पी.सिंह, योगेश शर्मा, महेन्द्र मेडतिया, सुनिल शर्मा, निलेश भटनागर, गिरीश दीक्षित, लोकेन्द्र सिंह राणावत, आशीष गोस्वामी, गौरव टेलर, विनोद न्याती, राधेश्याम तेली, पवन व्यास, निखिल काबरा, पार्थ जोशी, पूरणमल स्वर्णकार, कैलाश खिंची, जतिन वर्डिया, हसन रज्जा, प्रभुलाल जाट हिमांशु कीर, गुलशेर अली, रोहित खटीक, सुनिल रजक, योगेश काबरा, अरविन्द वैष्णव, प्रवीण कन्नौजिया, रतन कुमावत, देवेंद्र पंवार, लोकेश उर्फ लक्की मीणा, शुभम जैन एंव महिला अधिवक्ता यास्मिन बानो, चन्दा सुथार, रश्मि जैन, अंजली गोस्वामी, पुष्पा सेन, भारती गहलोत, शान्ता चैधरी, आँचल शर्मा आदी उपस्थित रहे हे।
कार्यक्रम के अन्त मे ट्रस्टी भरत श्रीमाली, बिलिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
