वेस्ट इण्डिया नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप की तैयारियाँ जोरों पर, पोस्टर विमोचन
1 min read

वेस्ट इण्डिया नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप की तैयारियाँ जोरों पर, पोस्टर विमोचन

चित्तौड़गढ़ 28 जुलाई। जिला पावरलिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में आगामी 2 से 4 अगस्त तक आयोजित जिले की पहली वेस्ट इण्डिया नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप की तैयारियाँ जोरों पर है। प्रतियोगिता को लेकर पोस्टर विमोचन हुआ।
सचिव रवि बैरागी ने बताया कि रविवार 28 जुलाई को प्रातः प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार की सामग्री के पोस्टर का संरक्षक एवं विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा विमोचन किया गया। किला रोड़ स्थित सांवलियाजी विश्रान्ति गृह में आयोज्य इस प्रतियोगिता में 2 अगस्त को प्रातः साढ़े 9 बजे होगा जिसमें वेस्ट के सातों स्टेट के महिला एवं पुरुष कप्तान हाथों में ध्वजा लेकर मार्च पास्ट करेंगे। प्रातः 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और साढ़े 10 बजे उद्घाटन होगा। उद्घाटन के पश्चात् तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का दौर प्रारंभ होगा।
प्रतियोगिता को लेकर संघ चेयरमेन प्रदीप लड्ढा, अध्यक्ष रवि विराणी, उपाध्यक्ष रामनरेश गाडरी, सचिव रवि बैरागी, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार टेलर की कमेटी द्वारा वीरेन्द्र सिंह, लोकेश गुर्जर, पवन मेनारिया, सौरभ सिंधी, अरूण सिंह, हर्षित चौधरी, उत्साह सरकार, खुशपालसिंह, आशीष बुरठ, अनिकेत बेनीवाल, दीपक बैरवा, पूरण सिंह, लोकेश वैष्णव, माया कंवर, हिमांशु पालीवाल, रंजीत रॉय, कुंदन घारू, राहुल सेन, संदीप पंवार, सुरभि वैष्णव, ईशान अली, अजयराज जयसवाल, ट्विंकल कुमावत, योगेश धोबी, दिव्या कुमावत आदि को विभिन्न कमेटियों का प्रभारी बनाया जो व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देंगे।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में 650 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनके ठहरने, भोजन इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *