सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में वृक्षारोपण अभियान
1 min read

सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में वृक्षारोपण अभियान

सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ का 64 वां स्थापना दिवस 07 अगस्त को मनाया जायेगा। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत बुधवार को प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया के निर्देशन में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में छात्रों और कर्मचारियों को जागरूक करना था। इस अवसर पर स्कूल कैंपस की प्रथम महिला श्रीमती मोनिका जसरोटिया ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस अभियान के तहत विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल थे। इस अवसर पर प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने कहा, वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को सुधारने में सहायक होता है, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होनें कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा, वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और हमें इन्हें संरक्षित करने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। आज का यह अभियान हमारी पर्यावरणीय जिम्मेदारियों की दिशा में एक छोटा सा कदम है।
वृक्षारोपण अभियान के तहत स्कूल परिसर के हनुमान मंदिर से लेकर स्कूल के नए मुख्य द्वार तक, जयमल हाउस एवं अस्तबल के आसपास स्‍थान चयनित कर गड्ढे बनाये गए एवं उनमें पहले कम्पोस्ट खाद डाला गया, ताकि पौधों की बढ़वार सही तरीके से हो पाए। उसके बाद उसमें पौधे लगाने का कार्य किया गया। कक्षावार कैडेट्स को पौधों में पानी देने एवं उनकी देखभाल की जिम्मेदारी दी गई। प्राचार्य ने कैडेट्स को अपने घर में भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया एवं पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। इस अभियान में पौधे भगवा रक्षा युवा वाहिनी द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में स्कूल के कार्यवाहक उप प्राचार्य ओंकार सिंह, शिक्षकगण, छात्र और अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के संयोजक गणित के अध्यापक दिनेश कुमार शर्मा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *