विप्र सेना स्थापना दिवस पर होंगे विभिन्न आयोजन
1 min read

विप्र सेना स्थापना दिवस पर होंगे विभिन्न आयोजन


चितौड़गढ़ । ब्राह्मण समाज के अग्रणी संघठन विप्र सेना के स्थापना दिवस पर विप्र सेना सुप्रीमो सुनील तिवारी एवं प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा के आव्हान पर पूरे देश प्रदेश सहित जिले की सभी तहसील एवं जिलास्तर पर विभिन्न आयोजन किये जाएंगे जिसमे दुग्धा अभिषेक, गो सेवा, पौधारोपण सहित सामाजिक आयोजन आयोजित होंगे ।
विप्र सेना युवा जिलाध्यक्ष नरेश मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विप्र सेना चितौड़गढ़ द्वारा भी विप्र सेना के स्थापना दिवस पर जिले में 19 जुलाई को विभिन्न्न सामाजिक आयोजन आयोजित होंगे जिसमे विप्र सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, युवा संभाग अध्यक्ष पीनू मेनारिया सतपुड़ा सहित समाज के युवा उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम संयोजक बनाए गए है । जिसमे प्रमुख कार्यक्रम ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी की तपोस्थली मातृकुण्डिया में निर्मित भगवान श्री परशुराम पेनोरमा में पौधारोपण एवं सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः के लिए भगवान श्री परशुराम जी का दुग्धा अभिषेक प्रातः 11:30 बजे किया जाएगा जिस हेतु विप्र सेना जिला मंत्री शुभम सुखवाल,जिला प्रवक्ता प्रेम शंकर पारीक,कपासन विधानसभा अध्यक्ष दिनेश शर्मा को कार्यक्रम के संयोजक बनाए गए । साथ ही बड़ीसादड़ी विप्र सेना तहसील द्वारा श्री श्री 1008 स्वामी श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज के आशीर्वचन के साथ श्री गोपाल पुरुषोत्तम सत्संग आश्रम में प्रातः 11:00 बजे पौधरोपण किया जाएगा जिस हेतु विप्र सेना जिला महामंत्री फतेह लाल मेनारिया,जिला मंत्री शिव मेनारिया एवं सुरेश मेनारिया भाटोली ब्राह्मण को संयोजक बनाए इसी के साथ बस्सी में विप्र सेना विधानसभा अध्यक्ष यशवंत पुरोहित के नेतृत्व में भगवान श्री परशुराम सर्कल के पास पौधरोपण किया जाएगा । विप्र सेना जिलाध्यक्ष ने समाज के युवाओ को अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रमो में भाग लेने का आव्हान किया ।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में बैठक आयोजित की जा रही है जिससे स्थापना दिवस को भव्य रूप से बनाया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *