बड़ा पालीवाल समाज विकास संस्थान के चुनाव निर्विरोध संपन भैरुलाल अध्यक्ष व प्रदीप पुरोहित सचिव
चितौड़गढ़। रविवार को बड़ा पालीवाल समाज विकास संस्थान की कार्यकारिणी के चुनाव सपंन हुए।संस्थान के निर्वतमान अध्यक्ष दिनेशचंद्र पुरोहित ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए भैरुलाल पालीवाल कन्नौज,सचिव पद के लिए प्रदीप पुरोहित गांधीनगर,कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रेमनारायण पालीवाल ,सह सचिव पद के लिए दिनेश कुमार पुरोहित को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।चुनाव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा से आए मुकुट बिहारी पालीवाल,राजमल पालीवाल,मनोज पालीवाल,घनश्याम पालीवाल थे।चुनाव अधिकारी पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा थे।गिरिराज दशोरा,यशवंत दशोरा व टीम ने चुनाव सपंन करवाए।सभी पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन पर समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की
